राजनांदगाँव/ विगत दिनों जिला आदिवासी गोड़ महासभा राजनांदगांव के पदाधिकारियों का एक आवश्यक बैठक आहूत रामकृष्ण नगर गोंडवाना भवन राजनांदगांव में रखी गई ...
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

राजनांदगाँव/ विगत दिनों जिला आदिवासी गोड़ महासभा राजनांदगांव के पदाधिकारियों का एक आवश्यक बैठक आहूत रामकृष्ण नगर गोंडवाना भवन राजनांदगांव में रखी गई....!

जिसमें गत दिवस आदिवासियों के महानायक शहीद वीर नारायनसिंह की प्रतिमा दुर्ग बस स्टैंड के पास स्थापित है ।

गत दिवस किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा चबुतरे लोकार्पण लिखा लेख में अंकित शहीद वीर नारायणसिंह के नाम को काला पेंट से पोत दिया गया है । उस बात से बैठक में उपस्थित समाज के लोगों ने काफी आक्रोश जाहीर करते हुए कहा है कि मामले का एफ.आई.आर. पांच छ: दिन हो गए है लेकिन अज्ञात असामाजिक अपराधी - पकड़ से बाहर है ।

यह असाधारण घटना नहीं है समाजिक समरता को बिगाडऩे का यह घृणित कार्य किया है साथ ही ये घटना भविष्य में किसी गंम्भीर संकट की ओर इशारा कर रही है । साथ ही मूल निवासिओंं को उकसाने का साजिश है । इस संबंध में समाज, शासन प्रशासन से अनुरोध करती है कि अज्ञात दोषी व्यक्ति को शीघ्रता-शीघ्र गिर$फ्तार कर कठोर कार्यवाही करें ।

बैठक के अध्यक्ष्ता जिलाध्यक्ष नीलकंठ गढ़े (मंडावी) जिला आदिवासी गोंड महासभा ने किया बैठक में प्रमखु रूप से रामानंद उइके जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, श्याम साय मंडावी, जिला उपाध्यक्ष, कन्हैया टेकाम, तहसील अध्यक्ष राजनांदगाँव संत कुमार तुमरेकी तहसील अध्यक्ष घुमका जितेन्द्र पड़ौटी, कृपाल उइके, जिला कोषाध्यक्ष, मुड़ादार में डुमन, तुमरेकी, केवल स्वेरी, बिसौवा ठाकुर, किरित नेताम, विष्णु सोरी, रमेश मंडावी, जिला महासचिव समाज के लोगों से बड़ीतदाद में उपस्थित रहें ।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations