बल्देव बाग स्थित राजवंश स्थल  पर महंत राजा बलराम दास वैष्णव की पुण्यतिथि मनाई गई...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

छत्तीसगढ़  :  छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा राजनांदगांव द्वारा आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को महंत राजा बलराम दास वैष्णव की पुण्यतिथि मनाया गया जिसमें  महापौर मधुसूदन यादव के द्वारा राजवंश स्थल पर राजा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई एवं साथ ही  महंत राजा बलराम दास के द्वारा पूर्व में जनहित में रेलवे विस्तार के लिए दिए गए जमीन दान को याद किया गया। जिस पर आज सभी समाज के लोगों को रेल सुविधा का लाभ मिल रहा हैं। उक्त कार्यक्रम में इस अवसर पर राजवंश स्थल पर एवं वैष्णव समाज भवन के आसपास वृक्षारोपण किया गया। महापौर मधुसूदन जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव द्वारा  माननीय महापौर मधुसूदन यादव जी से निवेदन किया गया कि राजवंश स्थल पर मूर्ति स्थापना हेतु बजट में जो राशि लिया गया हैं उस राशि पर 30 फीट की भव्य मूर्ति की स्थापना के लिए कहा गया जिस पर माननीय महापौर जी द्वारा महंत राजा बलराम दास वैष्णव की भव्य मूर्ति जल्द से जल्द बनाने की अपनी सहमति प्रदान की। जिस पर उपस्थित सभी समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की। उक्त कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष पारस वर्मा जी एवं पार्षद सभापति सैंकी बग्गा , वार्ड पार्षद प्रमोद झंझाड़े अमित जैन पार्षद डोंगरगढ़, वैष्णव समाज से समाज सेवी देवकुमार निर्वाणी, चंद्रशेखर वैष्णव, जिला संरक्षक महेंद्र वैष्णव,वैष्णव समाज के पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष संतोष वैष्णव, जिला महासचिव संदीप वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, जितेंद्र वैष्णव, जितेंद्र बैरागी, आकाश वैष्णव, दिग्विजय वैष्णव,सुरेन्द्र वैष्णव, मंडलेश्वर अनूप दास, मंडल संरक्षक मेघदास वैष्णव,विश्वास वैष्णव, देवेश वैष्णव , मनोज निर्वाणी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations