यादव समाज की शक्ति – बेटी प्रीती यादव का सम्मान और सहयोग...
त्वरित खबरें - सूरज गुप्ता रिपोर्टिंग

गरियाबंद जिले में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने समाज की नेत्रहीन प्रतिभाशाली बेटी कुमारी प्रीति यादव को सम्मानित किया। समाज की ओर से उन्हें ₹55,000 की सहयोग राशि और सम्मान पत्र भेंट किया गया।

इस पहल की शुरुआत सुनील यादव (प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता) ने की। समाजबंधुओं का मानना है कि यह सहयोग केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि प्रीति के संघर्ष, मेहनत और सपनों को मजबूत करने का प्रयास है।

            Image  Image

आज यादव समाज ने यह साबित किया कि उसकी असली ताकत बेटियों की प्रगति में साझेदारी है। 🌸

YOUR REACTION?

Facebook Conversations