सुपेला पुलिस (जिला दुर्ग) की कार्यवाही,
थाना सुपेला क्षेत्रान्तर्गतआम जगह पर लोगों को लोहे का चाकु लहराकर डरा धमकाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे,
आरोपी के कब्जे से धारदार स्टील का चाकु जप्त,
आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
....0000....
दिनंाक 15.11.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सुपेला क्षेन्त्रान्तर्गत के सरकारी देशी भट्टी के पास एक व्यक्ति द्वारा धारदार स्टील का चाकू लेकर लहराते हुए आने-जाने वाले लोगो को आतंकीत कर भयभीत किया जा कर रहा है, मौके पर सुपेला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शेख आयुब पिता शेख याकुब उम्र 20 साल पता एस.बी.आई. बैंक कालोनी भिलाई नगर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से धारदार स्टील का चाकू को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला मे अपराध क्रंमाक 1361/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गयाहै
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, सउनि अजय शंकर अविनासी, गंगाराम रावत, आर. धर्मेन्द्र शुर्यवंशी की सराहनीय योगदान रहा।
नाम
आरोपी - शेख आयुब पिता शेख याकुब उम्र 20 साल पता एस.बी.आई. बैंक कालोनी भिलाई नगर थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)

Facebook Conversations