सुरगी समीपस्थ ग्राम मुड़पार में सिंगदइ सर्किल कोसारिया यादव समाज का चुनाव 9 तारीख को यादव समाज भवन के पास रखी गई थी ...
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

सुरगी समीपस्थ ग्राम मुड़पार में सिंगदइ सर्किल कोसारिया यादव समाज का चुनाव 9 तारीख को यादव समाज भवन के पास रखी गई थी l

सर्किल अध्यक्ष पद के  चुनाव जिसमें दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे l सर्किल अध्यक्ष पद के चुनाव करवाने के लिए सामाजिक चुनाव पदाधिकारी यादव समाज के जिला अध्यक्ष  मन्ना यादव जी महेश यादव जी नारायण यादव जी सूरज यादव जी विजय यादव जी का उपस्थित संपन्न हुआ l सर्किल अध्यक्ष पद के चुनाव में विशारद यादव जी अध्यक्ष चुने गए , मनोज यादव जी सर्किल उपाध्यक्ष चुने गए ,इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाई दिया जिसमें विशेष रूप से पूर्व सर्किल उपाध्यक्ष पवन यादव भगवान सिंह यादव बसंत यादव सचिव थनवार यादव कुशल यादव लोरिक यादव संतोष यादव लालचंद यादव देवनारायण यादव राजू यादव महिला संगठन से संतोषी यादव सेवती बाई यादव एवं समाज की सभी सदस्यों का उपस्थित रही सभी ने गुलाल तिलक लगाकर बधाई दिया l

YOUR REACTION?

Facebook Conversations