मचांदुर समिति में विधिवत पूजा- अर्चना के बाद धान खरीदी की शुरुआत हुई....
*मचांदुर।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ शनिवार को मचांदुर सेवा सहकारी समिति में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। खरीदी कार्य शुरू होते ही किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।अधिकारियों ने बताया कि, शासन के निर्देशों के अनुरूप खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। समिति परिसर में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ- जैसे तौल-कांटा,बोरों की उपलब्धता, गुणवत्ता जांच,और साफ-सफाई पहले से ही सुनिश्चित की गई हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि, खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा नहीं होने दी जाएगी।अब फसल बेचने में किसी तरह की नहीं होगी परेशानी कार्यक्रम के दौरान किसानों ने समय पर खरीदी प्रारंभ होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि,तय समय पर धान खरीदी शुरू होने से उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस दौरान फलेंद्र सिंह राजपूत प्राधिकृत,अंडा बैंक प्रबंधक मनोज सेन,जितेंद्र सोनी सरपंच ग्राम पंचायत कातरो अध्यक्ष,महामंत्री प्रवीण यदु,पूर्व सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच दुष्यंत साहू,नवाब खान,ललित देवांगन,ननकु यदु,दयालु राम यादव,साहू समाज अध्यक्ष गजेंद्र साहू,पवन चंद्राकर,दुखू साहू,नंद गजपाल,खोमन साहू,पंच मनसा साहू,गुहरी साहू,आदि उपस्थित थे।*

Facebook Conversations