रायपुर से दुर्ग चलने वाली मेट्रो का विस्तार राजनांदगांव तक किया जाए...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

राजनांदगाँव : श्रीशिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा डॉ रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन से मुलाकात कर केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत रायपुर से दुर्ग चलने वाले मेट्रो ट्रेन का विस्तार राजनांदगांव तक किए जाने के संबंध में आज दिनांक को एक ज्ञापन सौंप कर समिति की ओर से मांग की गई की रायपुर से दुर्ग चलने वाली मेट्रो का विस्तार राजनांदगांव तक किया जाए ताकि राजनांदगांव से रायपुर राजधानी जाने वाले लोगों को सहूलियत प्राप्त हो सके इस संदर्भ में शिवनाथ क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ डीसी जैन के द्वारा यह भी बताया गया कि राजनांदगांव से बहुत बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन रायपुर अपने कार्य और प्रशासनिक एवं राजनीतिक कार्यों से आते जाते हैं यदि मेट्रो की सुविधा उन्हें प्राप्त होती है तो राजनांदगांव को एक बड़ी सौगातमेट्रो की प्राप्त होगी और रोड पर बढ़ाने वाले दबाव कम होंगे तथा हजारों रुपए के यात्रा खर्च से लोगों को बचत होगी इन्हीं सब विचारों को लेते हुए उन्होंने समिति की ओर से डॉ रमन सिंह से रूबरू मुलाकात कर उनसे यह भी मांग की कि आप केंद्र सरकार के मंत्री रह चुके है व ४ बार मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर आसीन है इसलिए राजनांदगांव की जनता आपसे बहुत अधिक अपेक्षा करती है इन्हीं भावनाओं के साथ समिति के अन्य सदस्यगण भी डॉक्टर साहब के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन सौंप दिए जिसमें प्रमुख रूप से शैलेंद्र तिवारी, अमलेंदु हजरा, कचरू शर्मा, हरिजीत सिंह भाटिया, राकेश ठाकुर, विजय हरिहारनों एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations