मीना बाजार में लूडो से जुआं खिलाते जुआड़ी पुलिस की गिरप्त में...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

मीना बाजार, मेले, दुर्गा उत्सव आयोजन स्थल पर पुलिस की पैनी नजर...

दुर्ग : जिले में अवैध कारोबार, अवैध गतिविधियों पर निगाह रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, मुखबीर लगाए गये है।  इसी क्रम में दिनांक 26.09.2025 थाना नंदिनी पुलिस को सूचना मिली कि लाल मैदान अहिवारा के पास मीना बाजार में लुक छिप कर  एक व्यक्ति लूडो से अंकों के सामने रूपये पैसो का दाव लगाकर जुआं खिला रहा है ।उक्त सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर मौके पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, अपना नाम संजय खूटे  उम्र 35 साल  मुंगेली का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 1500 रूपये  विधिवत जप्त कर अपराध धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 का सबूत पाये जाने से दिनांक 26.09.2025 के 23.30 बजे गिरप्तार किया गया। 

 गिरफ्तार आरोपी- 

संजय खूटे  उम्र 35 साल साकिन गोडखामी थाना लोरमी जिला मुंगेली|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations