स्वच्छता ही सेवा-2025 : मेगा स्वच्छता अभियान, स्वच्छता रंगोली एवं स्वच्छता दीपोत्सव
मेगा स्वच्छता अभियान : प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक प्रत्येक ग्राम व ग्राम पंचायत के नदी घाट/तालाब घाट की संपूर्ण सफाई एवं कम से कम एक पौधा रोपण। जिला स्तरीय आयोजन-छिंदारी बाँध।
स्वच्छता रंगोली : जिला के समस्त नागरिकों के घर के आँगन एवं द्वार के सामने शाम 4 बजे से 6 बजे तक।
स्वच्छता दीपोत्सव : सभी ग्राम के नदी/तालाब घाट पर शाम 6 बजे रंगोली सहित दीपोत्सव। प्रत्येक ग्राम में 500 दीपक। जिला स्तरीय आयोजन-छिन्दारी बाँध-5000 दीपक। प्रत्येक घर में 20 दीपक । इस प्रकार जिला के अनुमानित 80 हज़ार घरों में 16 लाख दीपक, ग्राम पंचायत द्वारा 110500, नगरीय निकायों में 15000 और जिला स्तरीय आयोजन का 5000 दीपक मिलाकर कुल 17,30,500 स्वच्छता दीपक एक ही दिन में जलाया जा सकता है। उपरोक्त के अलावा हॉस्टल, स्कूल, कॉलेज, दुकान आदि में भी दीपक जलाकर जिला में स्वच्छता का मेगा संकल्प लिया जाएगा।

Facebook Conversations