जामुल थाना I जामुल थाना क्षेत्र के गणेश नगर में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अगस्त 2025 को उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अलमारी से करीब ₹1.50 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे।
मामले की जांच में पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर दीशु जगत (20 वर्ष) और उसकी मां अनुराधा जगत (42 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना कबूल की। आरोपी ने चोरी किए गए जेवरात में से कुछ बेचकर आईफोन खरीदा और कुछ दंतेवाड़ा में गिरवी रख दिए थे। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए खुर्सीपार और दंतेवाड़ा से कुल ₹5.50 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहित पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Facebook Conversations