डॉ बाबा साहब अम्बेडकर हाई सेकंडरी विद्यालय मरोदा में Children’s Day के उपलक्ष्य में दिनांक 14 नवम्बर 2025 को रंगारंग Fashion Show का सफल आयोजन किया गया....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

डॉ बाबा साहब अम्बेडकर हाई सेकंडरी विद्यालय मरोदा में Children’s Day के उपलक्ष्य में दिनांक 14 नवम्बर 2025 को रंगारंग Fashion Show का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास तथा रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि BSP अस्पताल के CMO  उदय कुमार धबर्डे, प्रेरणा धबर्डे (Mrs. CG, Mrs. India, मरस.Universe), समाजसेवी  जहीर खान तथा  आरिफा खान की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शाला के प्राचार्य  बेनु नाग ने अपने उद्बोधन में कहा—

“Children’s Day के अवसर पर हमारे विद्यार्थियों ने अद्भुत उत्साह और कलात्मकता का परिचय दिया। Fashion Show सहित सभी गतिविधियों ने बच्चों में आनंद, आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार किया। मैं सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।”

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीप्ति स्वाइन द्वारा किया गया।

शाला समिति के सदस्य  विष्णुराम बंजारे,  रामकेश,  प्रियदर्शी सहित शिक्षक सुमन, वत्सला, नुतेश्वरी, रूखमणी, वालेश्वरी, रीना, बघेल, पूजा, विक्की, गीतांजलि, मुस्कान आदि सभी का पूर्ण सहयोग उल्लेखनीय रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations