लुट एवं आर्म्स एक्ट के चार मामलो में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

लुट एवं आर्म्स एक्ट के चार मामलो में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...

 *आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस एवं बटनदार चाकू जप्त* 

* *थाना खुर्सीपार एवं छावनी का मामला* 

                 -0-

 दिनांक ०२/०९/२०२५ को  प्रार्थी को आरोपी शुभम मराठा शराब पीने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग करते हुए धारदार चाकू से हमला कर चोंट पहुंचाया । 

 *रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में अप. क्र. 215/2025 एवं216/2025 धारा 296ए, 351(3),119(1), 118(1) बीएनएस,  25- 27 आर्म्स एक्ट* कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना के दौरान *आरोपी शुभम मराठा की पतासाजी कर आज दिनांक ०३/०९/२०२५ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा* गया । *आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस एवं बटनदार चाकू जप्त किया गया है।* 

 *आरोपी शुभम मराठा उम्र २६ साल  निवासी मिलन चौक केम्प २ छावनी भिलाई जो आदतन बदमाश है तथा चोरी के मामले में भी जेल जा चुका हैं*। 

इसी तरह थाना छावनी क्षेत्र में बदमाश *शुभम मराठा ने दिनांक ०२/०९/२०२५ को दो अलग अलग घटनाएं घटित किया है* जिसमें अपने साथी बाबी उर्फ रोहित कुमार के साथ मिलकर बैकुंठधाम भिलाई में *प्रार्थी से लिफ्ट मांगने के बहाने उनकी स्कूटी सीजी ई एए ००६३ को एवं मोबाईल को लूट कर भाग गये थे, जिसमें थाना छावनी में अपराध क्रमांक ४६९/२०२५ धारा १२६ (२) ३०९ (४) बीएनएस कायम कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट किये वाहन स्कूटी को बरामद किया गया तथा राह चलती नाबालिग लड़की के साथ छेडछाड़ करने के मामले में भी आरोपी शुभम तांगडे उर्फ मराठा को गिरफ्तार कर दोनों मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है ।* आदतन अपराधियों एवं चाकूबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी हैं

उक्त कार्यवाही में थाना खुर्सीपार अधिकारी कर्मचारी एवं थाना छावनी के अधिकारी कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 *गिरफ्तार आरोपी* 

आरोपी शुभम मराठा उम्र २६ साल निवासी मिलन चौक केम्प २ छावनी

2. बॉबी उर्फ रोहित कुमार

YOUR REACTION?

Facebook Conversations