कार सौदे के विवाद में बढ़ा बवाल, पीड़ित की चेतावनी— “धरने पर बैठूँगा”, विधायक के भाई पर दबंगई के आरोप...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई पर गंभीर आरोप, मुस्लिम समाज पीड़ित के समर्थन में...

बेमेतरा। कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के भाई समय लाल वर्मा पर लगे गंभीर आरोप अब तूल पकड़ते जा रहे हैं। यह मामला एक कार सौदे से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार के नाम ट्रांसफर को लेकर पिछले डेढ़ साल से विवाद चल रहा था।

इसी विवाद के चलते यासीन मेमन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस संबंध में एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत दर्ज हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की चुप्पी अब आम जनता के बीच सवाल खड़े कर रही है।

पीड़ित यासीन मेमन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा— “अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।”

वहीं मस्जिद अध्यक्ष अरशद हुसैन ने बताया कि उन्होंने ही यासीन मेमन के माध्यम से समय लाल वर्मा की कार खरीदी थी, लेकिन नाम ट्रांसफर को लेकर लगातार टालमटोल की जाती रही। इस वजह से मामला इतना गहरा गया है कि अब धमकी तक की नौबत आ गई है।

अरशद हुसैन ने सवाल उठाया— “कानून सिर्फ रसूखदारों के लिए है, या आम नागरिक को भी न्याय मिलेगा, यह पुलिस को तय करना होगा।”

YOUR REACTION?

Facebook Conversations