कांग्रेस नेता कुणाल तिवारी के द्वारा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंदियों के लिए 26 जनवरी विशेष आयोजन
त्वरित ख़बरें/ दुर्ग संवाददाता

दुर्ग/ तराना म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में केंद्रीय जेल दुर्ग में अधीक्षक  एस एस तिग्गा   के नेतृत्व में केंद्रीय जेल दुर्ग में बंदियों के बीच में देशभक्ति गीत का कार्यक्रम रखा गया l जिसमें तराना म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति दी, साथ में केंद्रीय जेल दुर्ग में  बंदियों ने भी गाना गाया ,व अपने हुनर को दिखाया l इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस के युवा नेता कुणाल तिवारी उपस्थित थे l साथ जेल अधीक्षक एस एस तिग्गा,एस एल  ठाकुर जेलर,  उप जेल अधीक्षक  उपस्थित थे l केंद्रीय जेल में इस कार्यक्रम के मुख्य  आयोजन कर्ता  कांग्रेस नेता कुणाल तिवारी के द्वारा किया गया  बंदियों के लिए विशेष प्रस्तुति कराई गई l इसका मूल उद्देश्य जेल में बंद बंदियों  में देश के प्रति भावनाएं एवं जिस कारण से उन्हें जेल हुआ है, वह सब बातों से विमुक्त होकर अपने लिए अच्छी  जिंदगी  जिए यह उनका मुख्य उद्देश्य था l जेल में बंद बंदी अपने घर परिवार से दूर और जो भी बंदियों का मन वहां पर लगा रहे है  l कई कैदियों जो अलग-अलग तरह की सजाएं काट रहे हैं वे परिवार को याद करते हुए व देश को याद करते हुए उनमें देश प्रेम जागृत रहे l इस आयोजन के द्वारा के होने से कैदियों में भी उत्साह की भावना दिखाई दी, कुछ ऐसे भी बंदी वहां दिखे जो अपना हुनर दिखाने सामने आए, अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर जो खुशी चेहरे पर दिखाई दी वह उस समय देखते ही बन रही थी l जेल के   सुपरिटेंडेंट एस एस तिग्गा ने अपने संबोधन में कहा, यह जो आयोजन कुणाल तिवारी के द्वारा कराया गया है, जिससे जेल में बंद बंदियों को अपना हुनर दिखाने का जो मौका मिला, उसके लिए उन्होंने कुणाल तिवारी को अधिक बधाई दी व 26 जनवरी की शुभकामनाएं दी l इस आयोजन के मौके पर जेल के जेलर एस एल ठाकुर, उप जेल अधीक्षक देवव्रत  दास टंडन, चक्कर इंचार्ज साव अन्य पुलिसकर्मी जेल कर्मी उपस्थित रहे l इसी प्रकार 2 दिन पहले ही केंद्रीय जेल दुर्ग में डॉक्टर का कैंप लगाकर मेडिकल चेकअप कुणाल तिवारी के द्वारा कराया गया हमारे बीच के उभरते कांग्रेस के युवा नेता को कुणाल तिवारी कया कार्य काफी सराहनीय रहा l कुणाल तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन बंदियों की सजा पूर्ण हो गई है, वह बाहर निकल कर एक अच्छा जीवन यापन करें l प्रदेश को समाज को अपना सहयोग दें अच्छा जीवन यापन करें, कांग्रेस नेता कुणाल तिवारी समाजिक तौर पर अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं l कुणाल तिवारी के साथ त्वरित खबरें अखबार के प्रधान संपादक प्रहलाद दुबे ने इस आयोजन में शिरकत  किए l आज समाज में धर्म को लेकर जो खबरें  चलती रहती है l उस पर  लोगों का मुंह चुप कराते हुए मुस्लिम गायको ने हाजी साहब, मन्नी भाई के द्वारा माता का मनमोहक भजन प्रस्तुत किया पूरा वातावरण भक्तिमय  हो गया  सुप्रिडेंट ,जेलर, अधीक्षक बंदीगण और  उपस्थित अन्य सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए l

1- शारिक अली

2- मिर्ज़ा साजिद बेग

3- राजेश कुमार जैन

4- साबिर खान

5- मतीन खान

----------------------

साउंड वालों का नाम

1-छवि लाल साहु

2- ईश्वर साहु

3- मदन

इन सभी का सहयोग एवं उपस्थिति रही l

केन्द्रीय जेल दुर्ग में 26 जनवरी पर विशेष अयोजन

दुर्ग जेल मे बंदी द्वारा सुनाया गया गीत सुने

जेल में बंद बंदियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति

दुर्ग केन्द्रीय जेल में तराना म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति

YOUR REACTION?

Facebook Conversations