राजनांदगांव। दीपावली का पर्व नजदीक है और हर घर में उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। लोग अपने परिवार के साथ नए कपड़े, सजावटी सामग्री और उपहारों की खरीदी में जुटे हैं। इसी बीच हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक, राजनांदगांव ने स्थानीय नागरिकों से एक भावनात्मक अपील की है।उन्होंने कहा कि “अगर हम अपने ही भाई-बहनों, परिचितों या स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदेंगे तो उनकी भी कुछ कमाई होगी और वे भी दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मना सकेंगे।”संयोजक ने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी मॉल और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के खुलने से छोटे व्यापारियों की बिक्री पर गहरा असर पड़ा है। और हमारे भाई बहनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है ऐसे में इस त्योहारी सीजन में स्थानीय बाजारों को प्राथमिकता देना न सिर्फ अर्थव्यवस्था को बल देगा बल्कित्योहार की खुशियां घर-घर तक पहुंचे – स्थानीय व्यापारियों से करें खरीदारी : हिंदू जागरण मंच राजनंदगांव आपसी भाईचारे को भी मजबूत करेगा।उन्होंने सभी से अपील की कि इस दीपावली पर “लोकल को वोकल” बनाएं और छोटे दुकानदारों की मुस्कान में अपनी खुशी तलाशें।और वह भी खुशी-खुशी अपने परिवार के साथ दीपावली मना सके यह विज्ञप्ति युवा आयाम प्रमुख गोविंद साहू ने जारी की|

त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग


Facebook Conversations