50 लाख से अधिक लागत के डामरीकरण कार्य का महापौर ने लिया जायजा...
दुर्ग। 25 नवंबर नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आयुक्त सुमित अग्रवाल के साथ सोमवार को वार्ड क्रमांक 36 एवं वार्ड क्रमांक 53 में जारी डामरीकरण एवं बीटी रिपेयर सड़क कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता और मजबूती की विस्तार से जानकारी ली।वार्ड 36 में पानी टंकी से मेन रोड तक पुलिस ग्राउंड के पास लगभग 20 लाख की लागत से हो रहे बीटी रिपेयर डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। वहीं वार्ड 53 में न्यू आदर्श नगर, ज़ोन 3 मार्ग क्रमांक 8 कात्यायनी मंदिर गेट से मुकेश दिल्लीवार के घर तक 39 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।महापौर बाघमार ने कार्यस्थल पर सड़क की फिनिशिंग, डामर की मोटाई, लेवलिंग, रोलिंग एवं दोनों किनारों की संरचनात्मक मजबूती की जाँच करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अच्छी और मजबूत सड़कें नागरिकों की सुगमता एवं सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक हैं, इसलिए गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”निरीक्षण के दौरान महापौर व आयुक्त ने सड़क की ढलान, जॉइंटिंग, सब-बेस क्वालिटी सहित नालियों एवं जल निकासी व्यवस्था का भी अवलोकन किया। इस निरीक्षण में लोककर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, पार्षद लोकेश्वरी ठाकुर, ललिता ठाकुर, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा, उप अभियंता हरि शंकर साहू, विकास दमाहे सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook Conversations