राजनांदगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में एसआईआर की प्रक्रिया सुचारू तरीके से चल रही है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवाकर ऑनलाईन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यादव ने 90 प्रतिशत से अधिक गणना पत्रक के डिजिटाईजेशन पूर्ण करने के लिए 7 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुंदरा के मतदान केन्द्र 87 के बीएलओ राजकुमार साहू को पूरे जिले में 100 प्रतिशत फार्म डिजिटाइजेशन पूर्ण करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह कलेक्टर यादव ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत फार्म डिजिटाइजेशन कार्य में राजनांदगांव विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 221 ईरा के बीएलओ श्रीमती विद्या साहू ने 99.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 ठाकुरटोला के बीएलओ श्रीमती लकेश्वरी चंदाने ने 93.62 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 208 बिरेझर के बीएलओ श्रीमती अमरिका ठाकुर ने 93.47 प्रतिशत, खुज्जी विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 214 कन्हारपुरी के बीएलओ श्रीमती गिरजा लेझांरे ने 95.57 प्रतिशत तथा डोंगरगढ़ विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 241 डंगनिया की श्रीमती राजकुमारी साहू ने 95.55 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 195 बसंतपुर की पुष्पा बाई ने 92.57 प्रतिशत सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलाइजेशन करने की उपलब्धि प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations