आपरेशन विश्वास के तहत अण्डा पुलिस की कार्यवाही....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

*आपरेशन विश्वास के तहत अण्डा पुलिस की कार्यवाही....

* *अवैध मादक पदार्थ 10 किलो कीमती 10 लाख रू. का गांजा परिवहन करते पकड़ा गया उडिसा का तस्कर* 

* *आरोपी को थाना अंडा के एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा गया* 

दिनांक 22.11.2025 को मुखबीर के सूचना मिला कि टांगरपाडा तोरा बरगढ़ उडिसा निवासी *शखील बाग नामक व्यक्ति के द्वारा एक ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर लोगों को बिक्री करने हेतु दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में है।* 

 उच्च सूचना पर तत्काल थाना अंडा की पुलिस टीम  यात्री प्रतिक्षालय रेल्वे *स्टेशन चौक रिसामा पहुंच कर मुखबीर के बताये व्यक्ति को पकडे़।* विधिवत तलाशी पर उनके *कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर भरा रखा मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग रीयल मी कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1350 रूपये मिला* आरोपी शखील बाग द्वारा एक मेहरूम रंग के ट्राली बैग के अंदर रखे दो पालिथन में भरे हरे कच्चे दानेदार *मादक पदार्थ गांजा* का तौलकर्ता से वजन कराने पर *कुल 9 किलो 668 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000 रूपये एवं  एक पुरानी इस्तेमाली रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1350 रूपये कुल जुमला 506350 रूपये मिला* जिसे वजह सबूत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी शखील बाग  उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उडिसा के विरुद्ध थाना *अण्डा में अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया* ।आरोपी को *शखील बाग को दिनांक 22.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार  माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया।* 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानू प्रताप साब हमराह सउनि सुन्दर लाल नेताम आरक्षक सुभाष चंद, आरक्षक रूपेश कोमा, योगेश गायकवाड की विशेष भूमिका रही है।

 *गिरफ्तार आरोपी* 

शखील बाग  उम्र 21 वर्ष पता थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उडिसा

YOUR REACTION?

Facebook Conversations