अंडा। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर ग्राम पंचायत जंजगीरी में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस पहल को ग्राम पंचायत जंजगीरी, भवतरिणी मानस मंडली और शांति वन वेलफेयर सोसाइटी ने मिलकर संपन्न कराया। कार्यक्रम के दौरान कुल 71 पौधे जैसे नीम, बादाम, गुलमोहर आदि लगाए गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए डेल्टा फार्म घेरा भी लगाया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय जनपद पंचायत सभापति लोमेश चंद्राकर, ग्राम पंचायत जंजगीरी की सरपंच गीताबाई ठाकुर, उप सरपंच गोकर्ण साहू, सचिव नेवेन्द्र कुमार, पंच कमलेश ठाकुर, नरेंद्र देशमुख, प्रदीप देशमुख, किशोर देशमुख सहित भवतरिणी मानस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष प्रेमलाल देशमुख तथा ग्रामीण क्षेत्र से सूरज साहू, शैलेन्द्र साहू व समस्त ग्रामवासी भी इस अवसर पर शामिल हुए।

Facebook Conversations