हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे...
त्वरित खबरें - आभा किंडो रिपोर्टिंग

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) की वेबसाइट एक बार फिर  साइबर हमले का शिकार हुई है। यह तीन महीने में तीसरी घटना है, जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट

 हैक की गई है। सोमवार, 8 सितंबर 2025 को जब छात्रों ने वेबसाइट खोली, तो उसमें “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश प्रदर्शित हुए।

इस साइबर हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली है। हैकर्स ने वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाने वाले पोस्ट और

 आपत्तिजनक पोस्टर भी लगाए। घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट के रखरखाव का काम देख रही निजी एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

छात्रों में गुस्सा, काम ठप I

वेबसाइट हैकिंग की जानकारी तब सामने आई जब छात्रों ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। आश्चर्य की बात यह रही कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और एजेंसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। लगातार हो रही हैकिंग से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा परिणाम और प्रवेश संबंधी अधिकांश काम वेबसाइट पर निर्भर होते हैं, जो बार-बार ठप हो रहे हैं।

छात्रों और विशेषज्ञों की राय

छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ शैक्षणिक मुद्दा नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इससे पहले 7 जुलाई और 7 सितंबर को भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक की जा चुकी है। उस समय प्रशासन ने वेबसाइट का सिक्योरिटी ऑडिट कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रही हैकिंग को रोकने के लिए सर्वर सिक्योरिटी और बैकअप सिस्टम को तुरंत अपग्रेड करना जरूरी है। छात्रों का कहना है कि जब तक वेबसाइट का जिम्मा किसी सक्षम सरकारी एजेंसी को नहीं सौंपा जाता, तब तक ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहेंगी।

प्रशासन का दावा

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस बार सख्त कदम उठाने का दावा किया है। हालांकि, बार-बार हो रही इन घटनाओं ने डिजिटल सुरक्षा की पोल खोल दी है और मजबूत साइबर सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता को फिर उजागर कर दिया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations