राजनांदगांव :- ग्राम आरगांव के सरपंचों और ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण के लिए विगत 15 वर्ष से मांग किया जा रहा है लेकिन अभी तक पुल निर्माण के लिए सरकार कोई कोशिश नहीं किया है ग्रामीण को बारिश में बहुत परेशनी होती है बारिश में पानी रास्ते के ऊपर से जाता है दूसरा रास्ता न होने के कारण ग्रामीणों को जन जोखिम उठा के रास्ता को पार करके जाना पड़ता हैं चार साल पहले गांव के एक किसान का एक जोड़ी बैल पुल के नीचे बहाव में फस जाने से मृत्यु हो गया था आगे भी दुर्घटना हो सकता है क्योंकि किसानों को अपने खेत जाने के लिए और कोई रास्ता न होने के कारण उसी रास्ता से जाना पड़ता है!
त्वरित खबरें :- नागेशवरी वर्मा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations