प्रशासन द्वारा सुरक्षा मानदण्डों के लिए दिए निर्देश...
दुर्ग : भिलाई में दशहरा उत्सव समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। दशहरा उत्सव शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाये जाने की बात कही गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए गए जिसमे उत्सव स्थल पर भीड़ नियंत्रण को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया। लोगों के आने जाने (एंट्री व एग्जिट) के पृथक मार्ग व्यवस्था करने बताया गया। पर्याप्त संख्या में वालंटियर्स रखने पर सहमति जताई। अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध करने की बात कही गई। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रॉपर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने कहा गया। उत्सव स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने निर्देशित किया गया। निर्धारित समय सीमा में कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी, तहसीलदार भिलाई डिकेश्वर साहू, थाना प्रभारी भिलाई नगर प्रशांत मिश्रा सहित विभिन्न समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Conversations