बीएसपी में चोरी पर आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति ने प्रधानमंत्री व इस्पात मंत्री को लिखा पत्र...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

भिलाई। आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति ने सार्वजनिक उपक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और चोरी की केंद्र सरकार से शिकायत करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। समिति के अध्यक्ष आर पी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी और इस्पात सचिव को विस्तार से पत्र लिखकर संयंत्र में लम्बे समय से हो रही चोरी और अनियमितता की जानकारी दी है। शर्मा ने कहा कि हाल ही में बीएसपी में हो रही चोरी का मामला जब उजागर हुआ तो ट्रांसपोर्टेर अनैतिक दबाव बना रहे हैं। जिसमें विगत दिनों सीआईएसएफ के जवानों ने सयंत्र में लोहा चोरी कर ले जा रहे ट्रक को पकड़ा था, इसके बाद प्रबंधन द्वारा उक्त ट्रांसपोर्टर के तीन चालकों और दो सुपरवाइजर को बैन कर दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत की है और साथ ही साथ सीबीआई को भी जांच करने के लिए पत्र लिखा है।शर्मा ने कहा कि इस मामले में एचटीसी हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के दो सुपरवाइजर अखिलेश कुमार तिवारी और आत्मानंद का गेट पास कैंसिल कर दिया गया है और तीन गाड़ियों व तीन ड्राइवरों को बैन कर दिया गया है। इसके बाद कंपनी की दादागिरी भी देखने को मिल रही है। प्रबंधन की कार्रवाई के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी ने काम बंद करके वहां अन्य प्रदेशों से भी आने वाली गाड़ियों की आवाजाही पर जबरन रोक लगा दी, यह समझ से परे है।शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह सरासर गैर कानूनी है और प्रबंधन पर दबाव डालकर दादागिरी से काम करवाने वाली बात है।उन्होंने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र को रेत की जरूरत पड़ती है जिसके लिए वह ट्रांसपोर्टरों के साथ टेंडर करता है। टेंडर के अनुसार जो ट्रक रेत लेकर प्लांट के अंदर गया फिर वही ट्रक लोहा लेकर वापस आ रहा था जिसे सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ा था। यह खेल यहां लंबे समय से चल रहा था जो कि अपने आप में गंभीर मामला है। उसके बाद 22 सितंबर से एचटीसी ने काम बंद किया जिसके चलते भारी वाहनों की आवाजाही भी रुक गई है। जिससे संयन्त्र को कितना नुकसान हुआ है इसकी भी जांच जरूरी है।उन्होंने अपने पत्र में कहा कि चोरी के बाद एचटीसी द्वारा जो कदम उठाया गया है उसके बाद से तो प्रबंधन को एचटीसी से हर तरह का नाता तोड़ लेना चाहिए। ट्रांसपोर्टर द्वारा आरोपियों का गेट पास फिर से बहाल किए जाने की मांग की जा रही है और यह किस आधार पर की जा रही है यह भी अपने आप में चर्चा का विषय है। ट्रांसपोर्टर समूह बनाकर यह संदेश देना चाहते हैं कि वह जो चाहे करेंगे. ऐसा लगता है कि इसके पीछे किसी न किसी का इन लोगों को संरक्षण प्राप्त है। शर्मा ने कहा कि संयंत्र प्रबंधन अगर इस घटना के बाद इन ट्रांसपोर्टरों के साथ अपना नाता नहीं तोड़ता तो संयंत्र प्रबंधन के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगेगा। यदि स्थानीय ट्रांसपोर्ट अपने दादागिरी से बाज नहीं आते हैं तो प्रबंधन को चाहिए कि ग्लोबल टेंडर के माध्यम से अपना काम लें।

भवदीय

आरपी शर्मा

संयोजक 

आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति ,भिलाई नगर 

लोकनायक जय प्रकाश नारायण स्मारक संस्थान रूआबांधा ,भिलाई नगर 

प्रदेश अध्यक्ष 

समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर)

संपर्क-09584877345|

YOUR REACTION?

Facebook Conversations