भिलाई में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ....  खिलाड़ियों को खेल के दौरान होने वाली दंत समस्याओं के उपचार का मिलेगा प्रशिक्षण....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

भिलाई में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ....

खिलाड़ियों को खेल के दौरान होने वाली दंत समस्याओं के उपचार का मिलेगा प्रशिक्षण

भिलाई, 16 सितंबर 2025

भिलाई चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम की ओर बढ़ गया है। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के कैंपस में आज सेंटर फॉर स्पोर्ट्स डेंटिस्ट्री का शुभारंभ हुआ। इस केंद्र के माध्यम से अब दंत चिकित्सकों को विशेष रूप से खिलाड़ियों के दांतों से जुड़ी समस्याओं के निदान और उपचार का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस फेलोशिप कार्यक्रम का संचालन रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज़ एंड रिसर्च (RCDSR) द्वारा इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) के सहयोग से किया जाएगा। यह 9 महीने का विशेष प्रशिक्षण कोर्स है, जिसमें हर बैच में 20 प्रशिक्षुओं को दाखिला दिया जाएगा। कोर्स में दांत टूटने, माउथ गार्ड के उपयोग और खेल के दौरान होने वाली अन्य दंत समस्याओं पर फोकस किया जाएगा। यह प्रशिक्षण BDS डिग्री प्राप्त चिकित्सकों के लिए खुला रहेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद  विजय बघेल ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,

> “भिलाई शिक्षा का हब बन चुका है। इंजीनियरिंग, तकनीकी, कला और अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी यह शहर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। खिलाड़ियों की दंत सुरक्षा के लिए यह पहल सराहनीय है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भिलाई के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल जैसे खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। इस केंद्र की स्थापना से अब खिलाड़ियों के दांतों से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी समाधान संभव होगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:

 संजय रुंगटा, अध्यक्ष, रुंगटा डेंटल कॉलेज

डॉ. अशोक धोबले, जनरल सेक्रेटरी, IDA

डॉ. अतुल सर्वे, हेड ऑफ एजुकेशन, संस्थान

डॉ. साकेत रुंगटा, डायरेक्टर

डॉ. विपिन अरोरा, डायरेक्ट व एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर, IDA

डॉ. कार्तिक कृष्ण, डीन, RCDSR

डॉ. फातिमा खान, प्रेसिडेंट, IDA भिलाई-दुर्ग

डॉ. शाहीन हमदानी, सेक्रेटरी, IDA

डॉ. सविता खाबड़वाल, वाइस प्रेसिडेंट, IDA

डॉ. गौरव अग्रवाल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर

 प्रमोद सिंह सन्नी यादव, सांसद प्रतिनिधि

तथा रुंगटा कॉलेज का समस्त स्टाफ।

यह पहल न केवल खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाएगी, बल्कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नई विशेषज्ञता और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations