साहेब बंदगी साहेब ।।बैठक सूचना।।
राजनांदगांव 9 जुलाई 2025, बैठक की सूचना देते हुए अति हर्ष हो रहा है कि हमारे कबीर पंथ के आचायों, धर्माधिकारियों, महंतो. दीवान साहेबों ,संत जनों तथा कबीर के अनुयायियों एवं विचारकों द्वारा सुखद विचार की सहमति हेतु आगामी माह सितम्बर 2025 में एक विशाल सदगुरु कबीर विचार गोष्ठी तथा सदगुरु कबीर साहेब जी के जीवन काल में उसके द्वारा मानव जीवन जीने के उद्देश्य को आज के युग में मानव जीवन के चरित्र में उसकी प्रभाव एंव परिभाषा विचार गोष्ठी एवं आदि के संबंध में दिनांक 13.07.2025 दिन रविवार को दोपहर 12:00 बजे से कार्यालय तहसील साहू संघ चौखडय़िा पारा राजनांदगांव में बैठक रखी गई है । उक्त बैठक में आप सभी अपनी राय दे पाएंगे। उक्त बैठक में जिले के समस्त महंतगण, संतगण, दिवानगण एवं सद्गुरू कबीर अनुयायियों को उपस्थिति हेतु अपील की जाती है।


Facebook Conversations