निर्वाचन के मद्देनजर सभी टीम को सक्रियता के साथ काम करने के दिए निर्देश
गरियाबंद 19 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के संपादन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक राम प्रभु उदय आर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल एवं मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के नोडल अधिकारी गरियाबंद के एनआईसी कक्ष से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में व्यय प्रेक्षक राम प्रभु उदय आर ने निर्वाचन के मद्देनजर आवश्यक निगरानी रख कर सभी टीमों को सक्रियता से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच नाकों के माध्यम से आने जाने वाले वाहनों पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखने तथा अवैध सामग्री, धन एवं मादक पदार्थों के परिवहन पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के सीमावर्ती इलाकों के जांच नाकों पर अधिक सुरक्षा एवं जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी समिति को भी समाचार पत्रों, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया में प्रसारित राजनीतिक विज्ञापन एवं पैड न्यूज की निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर द्वय नवीन भगत एवं पंकज डाहिरे सहित एफएसटी, एसएसटी एवं एमसीएमसी के नोडल अधिकारीगण मौजूद रहे।


Facebook Conversations