दिनांक: 2 नवम्बर 2025
25 वर्षों में अद्भुत प्रगति की है। यह प्रदेश आज देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते राज्यों में एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की अविरल धारा में आगे बढ़ रहा है। विजय बघेल
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती के अवसर पर बेमेतरा स्थित बेसिक स्कूल मैदान में राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे — विजय बघेल, सांसद दुर्ग लोकसभा।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे दीपेश साहू, विधायक बेमेतरा
ईश्वर साहू, विधायक साजा
प्रहलाद रजक, अध्यक्ष, छ.ग. रजककार विकास बोर्ड
कल्पना योगेश तिवारी, अध्यक्ष, जिला पंचायत बेमेतरा
विजय सिन्हा, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बेमेतरा
हेमा दिवाकर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत बेमेतरा
अजय साहू, जिलाध्यक्ष, भाजपा बेमेतरा
कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।विभागीय सहभागिता
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आदि ने अपने-अपने प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से श्री भाग्यलक्ष्मी स्व-सहायता समूह (ग्राम बेरला परियोजना) को ₹1,00,000 का चेक प्रदान किया गया।
कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन योजना) के अंतर्गत ग्राम बाबा मोहतरा के श्री भिखारीराम साहू एवं सहदेव साहू तथा ग्राम चोरभट्टी के शिवदयाल को मसूर बीज मिनी किट वितरित किए गए।
अतिथियों के उद्बोधन
विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि —> “छत्तीसगढ़ की स्थापना श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के दूरदृष्टि पूर्ण निर्णय का परिणाम है। राज्य ने बीमारू प्रदेश से उन्नत प्रदेश बनने तक की यात्रा तय की है। किसानों की आय में वृद्धि हुई है और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।”विधायक दीपेश साहू ने कहा कि —> “छत्तीसगढ़ संत घासीदास बाबा की पावन भूमि है। राज्य तेजी से शिक्षा, कृषि और खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास की गति और तेज हुई है। बेसिक स्कूल मैदान का नव निर्माण एवं अमोरा में 300 करोड़ रुपये की लागत से बांध निर्माण की योजना राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”
सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि —
छत्तीसगढ़ महतारी के रजत जयंती के अवसर पर हम सब गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारे राज्य ने 25 वर्षों में अद्भुत प्रगति की है। यह प्रदेश आज देश के सबसे तेज़ी से विकसित होते राज्यों में एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की अविरल धारा में आगे बढ़ रहा है।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, लोककला और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस से पहले भी हमारे स्वर्गीय कवि सुरेंद्र दुबे और लक्ष्मण मस्तुरी सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
अंत में अतिथियों ने सभी विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जनता से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
                            
                    
                    
                    
                                        
                    
                            
                    
                    
                    
                                        
                    
                            
                    
                    
                    
                                        
                    
                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations