जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम मोहला में होगा...
मोहला। जिले में राज्योत्सव 2025 का जिला स्तरीय भव्य आयोजन 2, 3 एवं 4 नवम्बर 2025 को मिनी स्टेडियम, मोहला में किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहेंगे।तीन दिवसीय राज्योत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और लोक कलाओं की शानदार प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। पहले दिन 2 नवम्बर को रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के मध्य किया जाएगा वहीं महिला समूहों एवं आम नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता रखी गई है। 3 नवम्बर को महिला समूहों की व्यंजन प्रतियोगिता के साथ-साथ रोमांचक क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। जिसमें प्रशासन इलेवन और मीडिया इलेवन टीमें आमने-सामने होंगी। राज्योत्सव के तीसरे दिन 4 नवम्बर को विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ जैसे हो-हो, कबड्डी, रस्साकस्सी, 100 मीटर दौड़, सका संजली दौड़, फुगड़ी आदि आयोजित की जाएंगी। साथ ही त्वरित खेलों में लड्डू पैड़, कुर्सी दौड़ एवं जलेबी दौड़ भी होंगी। आकर्षण का केंद्र रहेगी छत्तीसगढ़ी वेशभूषा प्रतियोगिता, जिसमें स्कूली विद्यार्थी अपनी पारंपरिक पोशाकों में मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएँगे।सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा। कार्यक्रम की शुरुआत नाचा पार्टी, बुटाकसा द्वारा प्रस्तुत माटी के सिंदूर से होगी। इसके बाद विद्यार्थियों की वेशभूषा प्रतियोगिता, लोक कलाकार एवं नृत्य प्रस्तुति, एकलव्य विद्यालय मोहला का नृत्य, माधुरी पुरामें मानपुर का ओडिसी नृत्य तथा नाचा पार्टी संसारगढ़ द्वारा महतारी के आँसू् जैसी शानदार प्रस्तुतियाँ होंगी। समापन में लोक स्वर कला मंच, आलकन्हार द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।तीन दिनों तक चलने वाले इस राज्योत्सव में जिले की कला, संस्कृति, खेल एवं परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी। जिला प्रशासन ने जनसामान्य से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Facebook Conversations