* *लुट के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
* *थाना पुलगांव का मामला*
* *मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे आरोपी*
* *पूर्व में तीन आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार*
--00--
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर *थाना पुलगांव में धारा 309(6),308(2),310(2) बी.एन.एस. दिनांक 11.8.25 को कायम कर आरोपी 1. सागर कंडरा उर्फ गंजा उम्र 24 साल पता रूआबांधा भिलाई 2. तीरथ सोनकर उम्र 24 साल पता सुभाष नगर दुर्ग 3. भोला निषाद उम्र 24 साल पता पोटियाकला चौक कुंदरा पारा दुर्ग को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया* है। आरोपियों द्वारा मोबाइल लूटकर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ₹5000 की मांग कर फरार हो गए थे ।
प्रकरण में *फरार आरोपी जालम सिंह की लगातार पतासाजी की जा रही थी* इसी दौरान फरार *आरोपी जालम सिंह अपने सकुनत गुण्डरदेही जिला बालोद में रहना पता चलने पर आरोपी को गुण्डरदेही से दिनांक 28.10.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।*

Facebook Conversations