छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार....
त्वरित खबरें निशा विश्वास ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

01. छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

02. आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक की 02.11.2025 की रात्रि करीबन 08.15 बजे सेक्टर 09 भिलाई मेडिकल से दवाई लेकर अपने एक्टिवां से घर जा रही थी कि सेक्टर 09 चौक के पास 02 लड़के जो स्लेंडर CG 07 CL 4907 गाडी में पीछा करने लगे तब उनसे बचने के लिए गली में गाड़ी मोड़ दी तब दोनों लड़के अपनी गाड़ी प्रार्थीया गाड़ी के सामने खड़ी कर उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर हाथ पकड़ कर जबरदस्ती अपने गाड़ी में बैठाने लगे और बेइज्जत करने की नीयत से छेड़छाड़ करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा उसे बाल खींच कर नाक, सिर, माथे, गाल पर हाथ मुक्के व लात से पेट में मारकर कर चोट पहुंचाए  

      प्रार्थीया द्वारा चिल्लाने पर आसपास के लोग आए और एक लड़के को पकड़े और एक साथी भाग गया। पकड़े गये आरोपी से नाम पूछे जाने पर अपना नाम अनुराग कुमार बताया और अपने साथी का नाम चंद्रमणी तांडी बताया। उक्त दोनों आरोपियों के द्वारा प्रार्थीया का रास्ता रोक कर बेइज्जत करने के नियत से हाथ, बांह पकड़ कर छेड़‌छाड़ एवं मारपीट कर चोट पहुंचाये 

    प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण चन्द्रमणि टांडी एवं अनुराग कुम्हार को आज दिनांक 03.11.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अप.क्र.- 592/2025 बारा 78 (ए) 126 (2), 74, 296, 115(2), 3(5) बीएनएस

आरोपी का नाम पता - 

01. चन्द्रमणी ताण्डी पिता भिखारी ताण्डी उम्र 21 साल निवासी सेक्टर 9 भिलाई 

02. अनुराग कुम्हार पिता जोगेन्दर कुमार उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 07 भिलाई

YOUR REACTION?

Facebook Conversations