13 फरवरी 2023
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम फाफामार मे (कबीर वाणी) सत्संग संत समागम समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके मुख्य प्रवचनकर्ता रमाकांत साहेब जी अपने संत मंडली के साथ थे। संत समागम सत्संग में पूर्व विधायक खुज्जी भोलाराम साहू सत्संग समारोह में शामिल होकर संतो से भेंट बंदगी कर आशीर्वाद ग्रहण किया और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में ऐसी आयोजन होने से गांव में परस्पर आपसी भाईचारा , प्रेम , मेल जोल होता हैं। उन्होंने कहा कि सत्संग की महिमा अनंत है और संत महात्माओं के चरण जिस गांव में पड़ जाते हैं वहां ग्राम धन्य हो जाता है।ऐसे आयोजन कर्ता एवं समस्त ग्रामवासी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया।
इस अवसर पर मिथिलेश दुबे, घनश्याम वैष्णव आयोजक कर्ता सुकृत दास साहू ,तिलक दास साहू एवं ग्रामीण रोहित ठाकुर, रतनु ठाकुर, प्रकाश दास साहू, सुमरन दास साहू, उमेश दास साहू, कमल दास साहू, धनसिंह साहू,गैद लाल साहू, रवि किशोर वैष्णव सरपंच प्रतिनिधि, दिलीप कुमार साहू ,मेहतरु राम साहू, ईश्वरदास साहू सहित आसपास के ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Facebook Conversations