भिलाई 13फरवरी 2023:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के मोगरा बी ब्लॉक स्थित पानी टंकी के पास शिव मंदिर प्रांगण में सर्व धर्म मान्य महाज्योति(ज्योतिर्लिंग) की लाइट एंड साउंड के सुंदर समायोजन से सुसज्जित भव्य झांकी का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पहाड़ों के बीच बहते झरने के मध्य से धरती के गर्भ से शिवलिंग प्रकट होकर सभी को परमात्मा एक है( गॉड इज वन) का संदेश देगा। साथ ही साथ शिक्षाप्रद मॉडल्स एवं
आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।
यह अद्वितीय अद्भुत झांकी सर्व के निःशुल्क दर्शनार्थ दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक रहेगी।

Facebook Conversations