राजनांदगांव : आज महान शक्ति अन्नपूर्णा मात मेला महोत्सव देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर ग्राम मकरनपुर सूकुलदेहान में मातर मडंई शोभायात्रा समस्त ग्रामवासियो के द्वारा निकाली जाएगी मेले का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे से होगा आयोजक कुंती बाई माता एवं समस्त ग्रामवासी मकरनपुर होंगे । प्रसिद्ध अन्नपूर्णा माता मंदिर में दर्शन मात्र से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है एक चिमटी भभूत का प्रसाद लेने पर समस्त कष्टों नाश होता है ।
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations