होलिका दहन पर ये उपाय जरूर करें
त्वरित ख़बरें - शत्रुओं से मिलेगी मुक्ति, दूर होगी पैसों की तंगी

देश में होली और होलिका दहन की तैयारी जोरों पर है। कल यानी 17 मार्च को जहां होलिका दहन का पर्व मनाया जाएगा, वहीं 18 मार्च को रंगों का त्योहार होली खेली जाएगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। वहीं इससे एक दिन पहले होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है। होलिका दहन के दिन लकड़ी की पूजा कर उसकी परिक्रमा की मान्याता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक होलिका दहन के समय कुछ ऐसी चीजें डालने का प्रचलन है जिससे घर के संकट दूर होते हैं और परिवार में खुशियां आती हैं। मान्यता है कि होली और दीवाली ऐसे विशेष अवसर हैं जब हर प्रकार की साधनाएं, तांत्रिक क्रियाएं तथा छोटे छोटे उपाय भी सार्थक हो जाते हैं।

आइये इस संबंध में ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता सपाटू से जानते हैं कि होलिका दहन का क्या उपाय करने चाहिए जिससे घर में सुख, शांति और समृद्धि आए। घर में पैसों की कमी दूर हो। शत्रुओं और समस्याओं से मुक्ति मिल सके… – आपके घर, दूकान, प्रतिष्ठान को नजर लग गई हो या प्रतिद्वंदी ने कुछ करा दिया हो तो, होलिका दहन की सायं मुख्य द्वार की दहलीज पर लाल गुलाल छिड़कें, उस पर आटे का दोमुखी दिया थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर जलाएं। समस्याओं के निराकरण की प्रार्थना करें और दीपक ठंडा होने पर होलिका में डाल आएं। लाभ होगा।

कमल गटटे् की माला से ओम् महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें। यही माला धारण कर के होलिका के निकट देसी घी का दीपक जला कर आर्थिक संपन्नता की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होता है। – यदि कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं लग रही तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काले तिल, एक छोटा टुकड़ा फिटकड़ी, एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7 बार उल्टा घुमा के होलिका में दहन कर दें। – यदि कोई आत्मीय आपका कहना नहीं मानता या आपका शत्रु ही बन गया हो तो उसका नाम लेते हुए होलिका की रात, लाल चंदन की माला से इस मंत्र का जाप करें- ओम् कामदेवाय विद्महे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग प्रचोदयात!!

YOUR REACTION?

Facebook Conversations