राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिर्दरी में आयोजित डांस प्रतियोगिता में कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन समिति द्वारा सिन्हा का फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तरूण सिन्हा ने इतना अच्छा कार्यक्रम के लिए समस्त ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सिन्हा ने कहा डांस प्रतियोगिता के माध्यम से आप सब आयोजकों के द्वारा यह मंच छोटे-छोटे बच्चों और कलाकारों को उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है, जिससे वह एक बड़े-बड़े मंच में निडरता के साथ अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ने का लक्ष्य रखता है और कहीं ना कहीं वह प्रदेश और देश में कला के माध्यम से अपने आप को निकालता है, जिसके लिए आप सब आयोजक बंधुओं को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। कला के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान कर रही है। संस्कृति के माध्यम से आप सभी प्रतिभागी को निरंतर आगे बढ़ना है, इसी सब कार्यक्रम के माध्यम से आज छत्तीसगढ़ फिल्म जगत में बहुत सारे ऊर्जावान नित्य कॉमेडी के माध्यम से लोग आगे बढ़ रहे हैं, यह सब का श्रेय आप सब आयोजक भाइयों का है, जिससे इन सब प्रतिभागियों को आप यहां बुला कर प्रतियोगिता करा कर उनके मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी तरीके प्रकार निरंतर करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच चंद्रकला चौरे, सरपंच संबलपुर, रूपेश साहू ग्राम पटेल, प्रकाश मोटघरे,्र नोके पटोटी, कोमल भूआर्य, ग्राम प्रमुख चिंताराम सहारे, चोब सिंह भेड़िया, ब्लॉक अध्यक्ष एससीसीएल विजय मलेकर, बलिराम ब्रीकेजी, ओम प्रकाश, कुमारी बाई पिस्दा, भगत गुरुजी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे। सभी ग्राम वासियों ने तरुण सिन्हा का भव्य स्वागत सत्कार ढोल बाजे और फूल माला के साथ किया। श्री तरुण सिन्हा ने सभी का अभिवादन और धन्यवाद किया।
-----------------------

Facebook Conversations