छुईखदान :  काम बंद व कलम बंद हड़ताल
त्वरित ख़बरें -

      छुईखदान  --           पिछले 2 माह   से  15 वा वित्त बंद है, नवीन  जिला निर्माण  निर्माण के बाद पंचायतों में यह गंभीर समस्या बनी हुई है. ग्राम पंचायत के सरपंच परेशान है, वह कर्ज से लद गए हैं. इसके अतिरिक्त शाला भवन मरम्मत कार्य में भी  कार्य एजेंसी नहीं बनाने की वजह को लेकर  सरपंच नाराज हैं. इसी संबंध में सरपंचों द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में सरपंच संघ  अध्यक्ष टीकम साहू के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई.

          बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे एस राजपूत भी उपस्थित थे. सरपंच संघ अध्यक्ष टीकम साहू ने बताया कि पिछले 2 माह से 15 वा वित्त बंद है,  साथ ही साला भवन मरमत कार्य में भी ग्राम पंचायत को  एजेंसी  नहीं बनाकर टेंडर  दिया जा रहा है. अतएव  15 वा वित्त  का भुगतान करने , शाला भवन मरम्मत कार्य में पंचायत को एजेंसी बनाने, आदि के संबंध में दिनांक 20 02 2023 से समस्त ग्राम पंचायत के समस्त सरपंचों द्वारा काम बंद,  कलम बंद करने की घोषणा की गई.

             जनपद कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में सरपंच संघ अध्यक्ष टीकम साहू एवं सरपंचों द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे एस राजपूत  को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि जब तक उक्त  समस्या का निराकरण नहीं हो पाता,  हमारे द्वारा 20 2 2023 से काम बंद,  कलम बंद किया जा रहा है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations