300 के नकली गहनों को असली बता कर 6 करोड़ में महिला को बेच दिए,साथ ही दे दिया शुद्धता की पुष्टि करने वाला एक हॉलमार्क प्रमाण, मामला सामने आने पर ज्वेलर्स फरार.....
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक पिता पुत्र जौहरी ने एक अमेरिकी महिला को 300 रूपये के नकली गहने 6 करोड़ रुपए में बेच दिए, पुलिस के मुताबिक, अमेरिकी नागरिक चेरिश ने पहले शहर में गोपाल जी का रास्ता स्थित एक दुकान से गहनों पर 6 करोड रुपए खर्च किए थे। खरीदारी करते समय विक्रेता ने महिला को गहनों की शुद्धता की पुष्टि करने वाला एक हॉलमार्क प्रमाण पत्र भी दिया।
चेरिश अमेरिका लौट गई और एक प्रदर्शनी में आभूषण प्रदर्शित किया। जहां उन्हें पता चला कि यह नकली था। इसके बाद वह जयपुर वापस आई और राम रेडियम ज्वेलर्स स्टोर पर गई और दुकान मालिक गौरव सोनी से नकली गहनों की शिकायत की उन्होंने गहनों की शुद्धता जांचने के लिए उन्हें अन्य दुकानों में भी भेजा।
18 मई को ज्वेलर्स राजेंद्र सोनी और उनके बेटे गौरव सोनू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई ।घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए जयपुर पुलिस ने कहा पुलिस ने गहनों को जांच के लिए भेजा और उसने जो हीरा मिला है वह चंद्रमणि है।
आरोपी ज्वेलर्स में महिला पर दुकान से गहने लेकर भागने का भी आरोप लगाया लेकिन सीसीटीवी फुटेज से यह बात झूठ निकली ,डीसीपी ने कहा कि मामले में आरोपी ज्वेलर्स फरार है हमने फर्जी हॉलमार्क सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्य आरोपी गौरव सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया।अमेरिकी महिला की शिकायत के बाद पुलिस को कई अन्य शिकायतें मिली जिससे गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में ₹300 के गहनों को 6 करोड़ में भेज देने की बात शुरू कर हर कोई दंग है।

                                           
                    
                    
           
           
           
           
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
                            
Facebook Conversations