दुर्ग / मनजीत कौर रिपोर्टिंग / पुलिस को सूचना मिली की शुलभ के सामने हरनाबंधा बार्ड 11 दुर्ग में ईश्वर सारथी पिता पंचू सारथी उम्र 30 साल निवासी हरनावांधा मुक्ति थाम पास दुर्ग को रॉकी उर्फ मंथन ओसरिया, अभिषेक ओसरिया एवं विक्रम उर्फ विक्की चैलानी द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से ईश्वर सारथी को माथा एवं कान पर मारकर घायल कर दिया कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक राजेश बागडे हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक राजेश बागडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया। प्रकरण में आरोपी रॉकी उर्फ मंथन ओसरिया पिता स्व. चन्दूलाल ओसरिया निवासी लुचकीपारा दुर्ग, अभिषेक ओसरिया पिता शेखर ओसरिया उम्र 24 साल निवासी लुचकीपारा दुर्ग एवं विक्रम उर्फ विक्की चैलानी पिता कललूमल चैलानी उम्र 28 साल निवासी सिंधी कालोनी कंवर नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी दुर्ग के नेतृत्व में थाना स्टाफ के द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुये चंद घंटों के अंदर तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश बागडे, उप निरीक्षक रामकुमार जैन, प्र.आर. हरीशचंद चौधरी, राजेन्द्र तिवारी, आरक्षक नासीर, जी. रवि शौकत हयात खान, भीम सिंह एवं खुर्रम बक्श का सराहनीय भूमिका रही।

त्वरित ख़बरें - पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक राजेश बागडे के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को रवाना किया गया।


Facebook Conversations