रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि से किसानों की आय में होगा इजाफा __शशिकांत द्विवेदी...
देश : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रि मंडलीय समिति ने विपणन सत्र 2026 _27 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की मंजूरी दे दी है। भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि दीवाली से पहले मोदी सरकार ने रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। गेहूं के समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 160 रुपए की वृद्धि की गई है इससे अब गेहूं का नया समर्थन मूल्य 2585 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। सरकार का प्रयास है कि किसानों को मसूर,चना और तिलहन जैसी फसलों की खेती के लिए भी प्रेरित करना है । इसके लिए चना में 225 रुपए की वृद्धि कर 5875 रुपए प्रति क्विंटल दर तय किया गया है। मसूर का एमएसपी 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 7000 रुपए कर दिया गया है। सरसों के एमएसपी में 250 रुपए वृद्धि कर 6200 रुपए और जौ में 170 रुपए की वृद्धि कर 2150 रुपए प्रति क्विंटल दर तय किया गया है। सबसे ज्यादा कुसुम फसल में 600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बढ़ोतरी कर 6540 रुपए प्रति क्विंटल दर तय किया गया है।प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि रबी फसलों के समर्थन मूल्य में की गई यह वृद्धि किसानों की आय को बढ़ाने में मदद करेगी। द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए किसानों की उपज की एमएसपी अभूतपूर्व रूप से कई गुना बढ़ाई गई है ।सन् 2014-15 से सन् 2026-27 तक की रबी फसलों की एमएसपी की तुलना करने पर स्पष्ट होता है की गेहूं की एमएसपी 2014-15 में 1400 रुपए थी वह बढ़कर 2585 रुपए हो गई , जौ की एमएसपी 1100 रुपए से बढ़कर 2150 रुपए हो गई ,चना की एमएसपी 3100 रुपए से बढ़कर 5875 रुपए हो गई ,मसूर की एमएसपी 2950 रुपए से बढ़कर 7000 रुपए हो गई ,सरसों की एमएसपी 3050 रुपए से बढ़कर 6200 रुपए हो गई ।इसी प्रकार कुसुम की एमएसपी 3000 रुपए से बढ़कर 6540 रुपए हो गई । इस तरह मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में प्रत्येक फसलों में दो गुना या इससे अधिक की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। जिससे किसानों की आय में जबरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है । द्विवेदी ने प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री जी का इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
Facebook Conversations