ग्राम गुधेली में विजयदशमी पर्व पर भव्य रावण दहन – शामिल हुए भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

छत्तीसगढ़  : ग्राम गुधेली में विजयदशमी पर्व के अवसर पर युवा दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएँ, युवा और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी ने रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ग्रामीणजनों का उत्साहवर्धन किया और विजयदशमी पर्व की बधाई दी।योगेश तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि – “विजयदशमी का पर्व हम सभी को यह प्रेरणा देता है कि चाहे बुराई कितनी ही बड़ी क्यों न हो, सत्य और धर्म की जीत निश्चित होती है। यह पर्व हमें अहंकार त्यागकर मर्यादा, सदाचार और आपसी भाईचारे के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। हमें समाज से बुराइयों को समाप्त कर नई ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ राष्ट्रहित में आगे बढ़ना है।”इस भव्य आयोजन में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी , बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी , पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल जी जनपद सदस्य मान सिंह वर्मा, सरपंच शिमा परमेश्वर निषाद, डॉ. डी.के. वर्मा, भोलाशंकर वर्मा, नेतराम वर्मा, दुर्गा प्रसाद टिकरिहा, जीतू साहू, सोनू साहू, अरविंद सिंह खुराना, ओमप्रकाश पाण्डेय, भावेश चंद्राकर, राहुल साहू, लोकेश साहू, राकेश साहू, संजय देशलहरे  सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी ने विजयदशमी पर्व को बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक बताया।रावण दहन के उपरांत आयोजित सांस्कृतिक संध्या में सुनील सोनी द्वारा प्रस्तुत “स्टार नाइट्स” कार्यक्रम ने उपस्थित जनों का दिल जीत लिया।भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा दशहरा उत्सव समिति और समस्त ग्रामीणजनों को बधाई दी और कहा कि – “इस प्रकार के आयोजन हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का माध्यम है। हम सबको मिलकर अपने समाज और राष्ट्र को और भी मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना होगा।”कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी जी का आभार व्यक्त किया और बताया कि उनके आने से कार्यक्रम की शोभा और भी बढ़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि तिवारी जी हमेशा समाज, संस्कृति और धर्म के प्रति समर्पित रहते हैं और उनकी उपस्थिति से हर आयोजन को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations