नशे के अवैध कारोबार का अभियान जारी
त्वरित ख़बरें -

अवैध रूप से नशे के टेबलेट बेच रहे विक्रेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग    / मनजीत कौर रिपोर्टिंग /  3 किलो 900 ग्राम गांजा एवं नगद 17000 हजार रुपयों सहित पुलिस ने 5आरोपियो को किया गिरफ्तार ,

प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देशानुसार एवं श्री संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ किया गया । 

 गांजे की खेप होने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए थाना छावनी से 1 किलो 862 ग्राम गांजा कीमती ₹7000 एवं खुर्सीपार से 475 ग्राम गांजा कीमती 2000 रुपए व थाना वैशाली नगर से 1 किलो 610 ग्राम गांजा कीमती ₹8050  कुल 3 किलो 900 ग्राम गांजा अलग-अलग थानों से एनडीपीएस एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही की गई।इसी प्रकार थाना सुपेला क्षेत्र से एक आरोपी को 10 पत्ता टेबलेट, थाना मोहन नगर से 17 पत्ता अल्फा जोनम टेबलेट कुल 27 पत्ता टेबलेट जप्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई ।नशे का अवैध कारोबार करने वालों की धर पकड़ जारी रहेगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations