दुर्ग / मनजीत कौर रिपोर्टिंग / नाबालिक को अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को घटना के करीबन 03 साल बाद ग्राम व पोष्ट पुर्वामाल थाना लखनादौन जिला सिवनी मध्य प्रदेश से पुलिस ने किया गिरफ्तार ।काल डिटेल एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता ।जिले के लंबित अपराधों एवं महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने के लिए पुलिस कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल (भापुसे.) के द्वारा अपने थाना प्रभारियों को दिए गए दिशा निर्देश के परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, संजय ध्रुव (रा.पु.से.) , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश मे निरीक्षक विजय ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना भिलाई नगर के अपराध क्र 211/2018 धारा 363,366,376 भादवि 3,4 पाकसो एक्ट के आरोपी पंकज अहिरवार पिता गोपी अहिरवार उम्र 24 साल साकिन ग्राम व पोष्ट पुर्वामाल थाना लखनादौन जिला सिवनी मध्य प्रदेश जो कि घटना दिनांक से फरार चल रहा था उसे काफी पता तलाश बाद थाना भिलाई नगर के सउनि. जितेंद्र चंद्राकर आर. हर्ष देवांगन और सुशील चौधरी के द्वारा आरोपी के गृहग्राम से हिरासत में लाकर थाना भिलाई नगर में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है | प्रकरण के नाबालिक पीड़िता को घटना के कुछ दिन बाद ही जबलपुर मध्यप्रदेश से सकुशल बरामद किया गया था |

त्वरित ख़बरें - काल डिटेल एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता ।


Facebook Conversations