दुर्ग / मनजीत कौर रिपोर्टिंग / बुजुर्ग व्यक्ति ग्राम मुडपार (घुमका) का निवासी तेजराम साहू है। इलाहबाद बैंक मेंय खाता है।
वह रकम निकालने के लिए गांव से आया । बैंक से कुल 80 हजार रुपए की रकम निकाली गई थी। इन नोटों को बैग में रखकर वह गांव वापस जाने के लिए बस स्टैंड पहुंच कर दुकान से केला लिया और बैठ कर खाने लगा । इसी दौरान पीछे से एक युवक मोटर साइकिल पर पहुंचा और उनसे बैग छीनकर भाग गया। यह रकम उन्होंने लोन पर खरीदें गए ट्रेक्टर की किश्त अदा करने निकाली थी। लूट को अंजाम देने वाले युवक के छोटे कद की होने की जानकारीदी
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी विवेक शुक्ला व टीआई राजेश बागड़े पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर आरोपी के संबंध में जानकारी हासिल करने लगे । सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है और आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा
Facebook Conversations