ताम्रध्वज साहू जी का निधन :
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव। ग्राम कोटरा भांठा (सुरगी) निवासी  ताम्रध्वज साहू का 6 फरवरी को आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है। उनकी पत्नी ठगिया बाई एवं पुत्र गिरधारी साहू है।  साहू धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में रुचि रखते थे ।उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया। जिसमे शोकाकुल परिवार पिलेश्वर, तुकाराम, एवन, जानी, पुनाराम, निर्मल एवं समस्त साहू परिवार एवं ग्रामीण जन शामिल होकर दो मिनट मौन धारण करके मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations