कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने नशामुक्ति भारत के संकल्प के अंतर्गत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशापान से दूर रहने की दिलाई शपथ...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

बालोद : छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बालोद जिला प्रशासन द्वारा आज आयोजित नमो मैराथन दौड़ में जिले वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं आला अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर सुबह 07.30 बजे प्रारंभ इस नमो मैराथन में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि राकेश यादव छोटू, वनमण्डलाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर  चंद्रकांत कौशिक, अजय किशोर लकरा एवं नूतन कंवर के अलावा एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों, छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगो ने दौड़ में शामिल होेने वाले सभी प्रतिभागियों के साथ स्वस्थ एव फिट रहने के लिए दौड़ लगाई। नमो मैराथन आज सुबह कलेक्टोरेट परिसर सिवनी से प्रारंभ होकर अटल विहार कॉलोनी, शासकीय माध्यमिक शाला सिवनी, खेल मैदान, राजस्व कॉलोनी, समाज कल्याण विभाग, उद्यानिकी विभाग, कलेक्टोरेट चैक, विश्राम गृह आदमाबाद वृद्धाश्रम से होते हुए वापस कलेक्टोरेट परिसर में समाप्त हुआ। नमो मैराथन के अंतर्गत आयोजित इस दौड़ में प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अलग-अलग वर्ग बनाया गया था। इसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाएं तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला, पुरुष हेतु पृथक-पृथक वर्ग बनाया गया था। इसके अलावा 50 वर्ष के आयु के लोगों को एवं अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी अलग-अलग से वर्ग भी बनाया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की। संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के मुख्य द्वार से जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा नमो मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशामुक्त भारत का संकल्प अभियान के अंतर्गत नशापान से दूर रहने तथा नशामुक्त जीवन शैली को अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वयं नशामुक्त रहने तथा अपने परिवार, दोस्त एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली। इसके अलावा उन्होंने नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों और नशामुक्त जीवन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा व्यसन से जुझ रहे व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए मार्गदर्शन करने की भी शपथ ली।सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज आयोजित नमो मैराथन दौड़ में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों में गीतांजली साहू प्रथम, कुमारी हेमा द्वितीय एवं कुमारी नीलम तृतीय स्थान पर रही है। इसी तरह 18 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग में त्रिलोकचंद प्रथम, सुमन द्वितीय एवं आशीष तृतीय स्थान पर रहे। आयोजन के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष प्रतिभागियों में भीखम साहू प्रथम, सूरज निषाद द्वितीय एवं हर्ष साहू तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों में हिमेश्वरी को प्रथम स्थान, भावना को द्वितीय स्थान एवं टीकांक्षी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जगप्रसाद वर्मा प्रथम, कामता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अधिकारी-कर्मचारी पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों में वेदनाथ पटेल प्रथम, भागीरथी द्वितीय एवं ऐनुराम साहू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह महिला वर्ग के कर्मचारियों में पूर्णीमा साहू प्रथम, तरूण आलेन्द्र द्वितीय एवं श्रीमती कीर्ति ठाकुर तृतीय स्थान पर रही। आयोजन में शामिल होेने वाले विशेष प्रतिभागियों के अंतर्गत मीनाक्षी को प्रथम एवं मनीषा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला कमाण्डो श्रीमती रूखमणी ठाकुर, भगवती एवं सरस्वती साहू को विशेष पुरस्रकार के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अतिथियों ने नमो मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि नमो मैराथन दौड़ के अंतर्गत प्रथम स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 5001 रुपये, द्वितीय स्थान अर्जित करने वालों को 3001 रुपये तथा तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को 2001 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी विजेता प्रतिभागियों को गुरूवार 25 सितंबर को समाज कल्याण विभाग कार्यालय झलमला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के माध्यम से पुरस्कार राशि का वितरण किया जाएगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations