सुप्रीम कोर्ट के लिए ऐतिहासिक दिन
त्वरित खबरे :

28 सितंबर 2022

नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट के लिए 27 सितंबर 2022 को ऐतिहासिक माना जाएगा. क्योंकि इस दिन से संविधान पीठों में होने वाली सुनवाइयों का सीधा प्रसारण शुरू कर दिया गया और पहले दिन 8 लाख से ज्यादा दर्शकों ने इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाइव देखा. एक अधिकारी ने कहा कि यह एक विनम्र शुरूआत है और अब सभी महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम (live stream) करने के सभी प्रयास किए जाएंगे. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में तीन संविधान पीठ बैठी थी.

तीनों पीठों में दिनभर चली सुनवाई का सीधा प्रसारण हुआ. अधिकारी ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि आठ लाख से ज्यादा दर्शकों ने तीन संविधान पीठों के समक्ष कार्यवाही देखी. वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन है. शीर्ष अदालत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संविधान पीठों की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम (live stream) करने का निर्णय पूर्ण अदालत ने 20 सितंबर को लिया था और इसके तुरंत बाद, रजिस्ट्री द्वारा ट्रायल रन किया गया. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, तकनीकी सहायता टीमों ने सुनिश्चित किया कि लाइव स्ट्रीमिंग बिना किसी रुकावट या कठिनाई के हो और पूरी तरह से निर्बाध हो.

एक अधिकारी ने कहा कि यह कदम दूरी की बाधाओं को दूर करने और देश के कोने-कोने के नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने स्वप्निल त्रिपाठी (2018) मामले में अपने फैसले में महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग का समर्थन किया था.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations