सरपंच युगल किशोर के जन्मदिवस पर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण एवं श्रमदान...
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

दुर्ग : सरपंच संघ अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान युगल किशोर साहू ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण    जनों द्वारा श्रमदान कर मुक्तिधाम तालाब में वृक्षारोपण किया। इस दौरान बादाम,नीम,कदम,करण, गुलमोहर,आम, मोरसिरी, कचनार के 75 छायादार पौधे रोपित किये गए।जन्मदिन के अवसर पर मुक्तिधाम जैसे जगह का चयन करने को लेकर सरपंच ने कहा कि हम सबको अपने -अपने जीवन की विभिन्न यात्रओं के पश्चात  इसी मुक्तिधाम में अंतिम यात्रा पर आना है और हमारे  इस गांव के मिट्टी में समाना है इस जगह के वातावरण शुद्ध,शांतिमय, सौन्दर्यकृत और सुकून देने वाला बनाना हमारा नैतिक दायित्व है।इस अवसर पर सचिव धारेन कुमार देवांगन, उपसरपंच दुष्यंत कुमार साहू,पंचगण गणपत साहू,मंशाराम साहू,असलम खान,महमूद खान, लोकेश साहू,भारती यादव,आशा पटेल,कौशिल्या साहू,कलिंदरी देवांगन,शैल देवांगन, उत्तरा गोस्वामी, दुर्पत निषाद,चितेश्वरी साहू,गायत्री साहू,सीता निषाद,चन्द्रिका देवांगन, नरेश यदु,ग्रामीण उपाध्यक्ष बलराम निर्मलकर, ग्रामीण कोषाध्यक्ष मंतराम यादव,शिक्षक अनिल कुमार साहू, वरिष्ठ नोहर सिंह साहू, रणमत साहू, थानसिंग साहू, राजेश कुमार देवांगन, शिव कुमार साहू,तोरण लाल साहू,जसलोक साहू,शाला विकास समिति अध्यक्ष नवाब खान,सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह बैस,महाविद्यालय अध्यक्ष प्रवीण यदु,विधायक प्रतिनिधि ललित देवांगन,धनऊ ठाकुर,बिसनाथ साहू,शैल साहू,महेंद्र पटेल,चेतन सेन,डुमेश साहू,रिखी पटेल आदि ग्रामीणों ने बधाई व श्रमदान में सहयोगिता प्रदान किये।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations