एकेडमीक परिसर का निरीक्षण कर साफ सफाई करने दिये निर्देश...
राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा त्योहार को ध्यान में रखकर साफ सफाई मे जोर दिया जा रहा है। निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वयं शहर में साफ सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे है, वही शहर को व्यवस्थित व साफ सुथरा रखने, अतिक्रमण व मलमा हटाने कार्यवाही के निर्देश दे रहे है। आज सुबह उनके द्वारा गोकुल नगर व इंदिरा नगर एसएलआरएम सेन्टर पहुच व्यवस्था की जानकारी लेकर एकेडमिक परिसर का निरीक्षण कर परिसर के बाहर साफ सफाई करने, झाडिया काटने के निर्देश दिए।नंदई क्षेत्र में चल रहे साफ सफाई का आज आयुक्त विश्वकर्मा ने जायजा लिया और दुकानदार द्वारा पाईप बाहर रखने पर हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी दीवाली त्योहार को ध्यान में रखकर साफ सफाई में सुधार लावे तथा अतिक्रमण व गंदगी फैलाने वालो पर कार्यवाही करे। गोकुल नगर व इंदिरा नगर एसएलआरएम सेन्टर पहुॅच व्यवस्था देख सुपरवाईजर को गिला सुखा कचरा पृथक कर व्यवस्थित रखने व उसका समय पर निपटान के निर्देश दिये तथा पीठ में खाद बनाने की प्रक्रिया देख पल्टी कर समय सीमा में खाद बनाने निर्देशित किये। साथ ही झिल्ली पन्नी अलग अलग कर बेलिंग मशीन से दबाकर बंडलिंग करने कहा तथा कबाडी समान निष्पादन कर सेन्टर को साफ सुथरा रखने निर्देशित किए।आयुक्त के एकेडमिक परिसर का निरीक्षण कर परिसर में साफ सफाई करने तथा कटिली झाडिया काटने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किए। इसी प्रकार एकेडमिक के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने तकनीकि अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि एकेडमी में अतिशीघ्र प्रयास के विद्यार्थियों की शिक्षा प्रारंभ होने वाली है, जिसे ध्यान में रखकर खिडकी तथा अन्य कार्य जल्द पूर्ण करने कहा।
Facebook Conversations