*झपटमारी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार।*
. *शराब पीने के लिए पैसे देने से मना करने पर मारपीट कर किया छिन्तई।*
. *जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी।*
. *आरोपियों के कब्जे से नगदी 650/- रूपये एवं मोबाईल कीमती 20,000/- रूपये जप्त।*
-----000-----
*प्रार्थी राकेश चौहान* निवासी लेबर केम्प जामुल द्वारा *थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.09.2025 रात्रि 10.30 बजे करीबन अपने दोस्त से मिलने घासीदास नगर गया था। उसी दौरान घासीदास नगर के रहने वाले 3-4 अज्ञात लड़के द्वारा शराब पीने के लिए 1,00/- रूपये मांगने लगे प्रार्थी द्वारा पैसे देने से मना करने पर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए प्रार्थी का पर्स एवं मोबाईल झपटमारी कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी के बताये हुलिया, मुखबीर सूचना एवं आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। *संदेही दीपक साहू, नीरज ठाकुर, रिवाश हरपाल उर्फ पिलाबो निवासी घासीदास नगर को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट कर पर्स में रखे नगदी 650/- रूपये एवं मोबाईल माईक्रोमेक्स कीमती 20,000/- रूपये बरामद कराया। आरोपियों को आज दिनांक 18.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।*
नाम आरोपी :- 01.आरोपी दीपक साहू के विरूद्ध (1) अप.क. 166/2025 धारा 36च आबकारी एक्ट, (2) अपराध क. 206/2023 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि दर्ज है।
02.आरोपी नीरज ठाकुर के विरूद्ध (1) अप.क. 79/2021 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि, (2) अपराध क. 2661/2021 धारा 341, 327, 294, 506, 323, 34 भादवि, (3) अपराध क. 403/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीनएएस दर्ज है।
03.आरोपी रिवाश हरपाल उर्फ पिलाबो के विरूद्ध (1) अप.क. 58/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि (2) अपराध क. 416/2024 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस दर्ज है।

Facebook Conversations