रायपुर। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां काली सेवा समिति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा का आयोजन कर रही है। यह यात्रा 22 सितंबर से 26 सितंबर तक चलेगी।
समिति अध्यक्ष दीपक भारद्वाज (पोल्ले) ने बताया कि इस यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व पंजीयन अनिवार्य है। टिकट आरक्षण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
टिकट पंजीयन की तिथि व स्थान
स्थान – समिति का कार्यालय, इंदिरा चौक श्याम नगर, रायपुर
तारीख – 17 से 20 सितंबर
समय – सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक तथा शाम 4:00 से 6:00 बजे तक
यात्रा का संचालन
प्रतिदिन 4 बसें श्रद्धालुओं को लेकर डोंगरगढ़ जाएंगी।
बस सुबह 9:30 बजे प्रस्थान स्थल से रवाना होगी और दर्शन के बाद निर्धारित समय पर रायपुर लौट आएगी।
हर बस में लगभग 60 यात्री सफर करेंगे।
इस तरह रोजाना लगभग 240 श्रद्धालु मां बमलेश्वरी के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।
शारदीय नवरात्र में मां बमलेश्वरी के दर्शन का विशेष महत्व माना जाता है। समिति द्वारा दी जा रही यह नि:शुल्क सेवा रायपुर और आसपास के श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
Facebook Conversations